Posts

Showing posts with the label #rjssuchnakendrapatna

01 जुलाई ‌राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर RJS सूचना केंद्र पटना के सदस्य व युवा टोली राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेंगे. RJS राष्ट्रीय वेबिनार में पद्मश्री व डा.बीसी राॅय पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत डा के‌ के अग्रवाल के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान होगा घोषित.

Image
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर आरजेएस सूचना केंद्र पटना के सदस्य व युवा टोली राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेंगे. प्रभारी- आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना-केंद्र पटना वेबिनार में पद्मश्री व डा.बीसी राॅय पुरस्कार से सम्मानित डा के‌ के अग्रवाल के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान होगा घोषित पटना/ 1 जुलाई को देश भर में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री और महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय की के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।  इस अवसर पर आयोजित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना केंद्र पटना बिहार भी भाग लेगा।  इस संबंध में सूचना केंद्र के प्रभारी साधक ओम प्रकाश झुनझुनवाला ने बताया कि हमारी आरजेएस युवा टोली और केंद्र के भाई बहन एक ऐसे वेबीनार में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें महान चिकित्सक व समाजसेवी कोरोना योद्धा डॉ के के अग्रवाल के नाम अवार्ड घोषित होने जा रहा है ।इस कदम से आयोजक संस्था राम जानकी संस्थान (आरजेएस)नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने देश को सकारात्मक संदेश दे द...