आरजेएस-टीजेएपीएस की दस दिवसीय आजादी की सकारात्मक भारत -उदय बिहार यात्रा 23 अप्रैल को संपन्न.बिहार यात्रा में आयोजित दस बैठकों की उपलब्धियों पर 24 अप्रैल को आजादी की 65वींअमृत गाथा में होगी समीक्षा.आगामी शीर्ष स्तरीय बैठकों को लेकर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके जारी करेगा रोड मैप. #rjspositivemedia

आरजेएस-टीजेएपीएस की दस दिवसीय आजादी की सकारात्मक भारत -उदय बिहार यात्रा 23 अप्रैल को संपन्न. बिहार यात्रा में आयोजित दस बैठकों की उपलब्धियों पर 24 अप्रैल 2022को आजादी की 65वींअमृत गाथा में होगी समीक्षा. आगामी शीर्ष स्तरीय बैठकों को लेकर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके जारी करेगा रोड मैप. आजादी की अमृत गाथा-64 की बैठक में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बाबू बीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का संदेश दिया। बैठक में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और बिहार पुलिस ने उपमहानिरीक्षक स्व० रामलक्ष्मण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। दर्जनभर सकारात्मक बैठकों के साथ आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। नई दिल्ली। आजादी की सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा व बैठकें 23 अप्रैल को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के दिन संपन्न हो गई। आरजेएस भारत-उदय वीर कुंवर सिंह राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित किया गया है। 24 अप्रैल को आजादी की अमृत गाथा के 65 वें वेबिनार में यात्र...