व्रत और उपवास में तरल पदार्थ ज्यादा लें तथा घी तेल का सेवन न करें - डा. प्रीति त्यागी
व्रत और उपवास में तरल पदार्थ ज्यादा लें तथा घी तेल का सेवन न करें - डा. प्रीति त्यागी व्रत और पर्व- त्यौहार में सात्विक साधना से बनेगा सकारात्मक समाज- आरजेएस पीबीएच वेबिनार नवरात्रि, दुर्गा पूजा और रामलीला में सात्विक साधना से सुधारें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य नई दिल्ली।आज रविवार 15 अक्टूबर 2023 को राम जानकी संस्थान पीबीएच द्वारा 177 वीं वेबीनार का आयोजन नवरात्रि ,दुर्गा पूजा और रामलीला में सात्विक साधना विषय पर राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पाॅजिटिव एंबेसडर सतेन्द्र त्यागी-सुमन त्यागी के स्वागत भाषण से हुआ । उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों को हास्य नमस्कार कर सकारात्मक संदेश दिया। शिक्षाविद् और समाज सुधारक डा.वेद प्रकाश टंडन , श्री धार्मिक रामलीला कमेटी लाल किला दिल्ली के सचिव प्रदीप शरण अतिथि रहे । श्री प्रदीप शरण जी ने बताया कि हमारी चौथी पीढ़ी है जो राम लीला आयोजन से जुड़ी है । संस्था इस वर्ष राम जी से संबंधित दो सौ प्रश्नों की प्रतियोगिता...