"मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आरजेएस-टीजेएपीएस की आजादी की अमृता गाथा का 67 वां वेबिनार

"मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आरजेएस-टीजेएपीएस की अमृता गाथा वेबिनार नई दिल्ली । आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में 150 रिकार्डतोड़ श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों से भारत की सबसे बड़ी जन भागीदारी करेगा। इस कड़ी में डा.पुष्कर बाला , प्रभारी आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय सूचना केंद्र, जमशेदपुर के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा के 67वें वेबिनार का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व मातृ दिवस 8 मई 2022 पर "मातृ देवो भव : मां तुझे प्रणाम" विषय पर आयोजित किया जाएगा। राम जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वैश्विक संस्कृति और भारतीय संस्कृति व परंपराओं में सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाना और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना एक चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार कर सकारात्मक भारत आंदोलन की दिशा में 66 आजादी की अमृत गाथा और 31आजादी की सकारात्मक भारत उदय यात्रा व अमृत बैठकें मील का पत्थर साबित होंगी। हर...