आकाशवाणी हिंदी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया. श्री शर्मा एक इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा से जुड़े रहे।#rjspositivemedia

इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा करने वाले आकाशवाणी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया. #rjspositivemedia नाई दिल्ली/ हिन्दी मेरी भाषा है, हिन्दी मेरी आशा है। हिन्दी का उत्थान करना, यही मेरी जिज्ञासा है। हिंदी भाषा के उत्थान में लगे ऐसे युवा को दिल्ली हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया है , जिन्हें इंटर काॅलेज में और आकाशवाणी में हिंदी की वर्षों से सेवाएं दी हैं। पिलखुवा के ऋषि कुमार शर्मा (हिंदी अस्थाई उदघोषक, आकाशवाणी,दिल्ली ) को "हिंदी अकादमी दिल्ली", संस्कृति मंत्रालय ,दिल्ली सरकार में उप-सचिव (Deputy secretary)बनाये जाने पर पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग में हिंदी अकादमी के उप-सचिव नियुक्त होने पर श्री ऋषि कुमार शर्मा को हिंदी अकादमी के सचिव श्री जीतराम भट्ट जी ने उन्हें डिप्टी सेक्रटरी के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया व नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। मृदुभाषी ऋषि कुमाए शर्मा का जन्म 1968 में मोहल्ला मंडी,पिलखुवा में हु...