Posts

Showing posts with the label #vijaysharma

ब्राह्मण समाज को बरगलाने की कौशिश ना करें राजनैतिक दल- विजय शर्मा

Image
ब्राह्मण समाज को बरगलाने की कौशिश ना करें राजनैतिक दल- विजय शर्मा।. नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के प्रधान पं.विजय शर्मा ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनैतिक दलों द्वारा ब्राह्मण समाज को प्रलोभन में लेकर वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति की घोर निन्दा की है। श्री शर्मा ने कहा,कि सनातन संस्कृति ने ब्राह्मणों को बुद्धि का ज्ञाता व विद्वान माना है और आज भी सर्वविदित है,कि पूरे देश के ब्राह्मण ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में स्थापित हमारे ब्राह्मण बंधु राजनैतिक दलों को सत्ता में लाने का या सत्ताविहिन करने का दम रखते हैं, इसके बावजूद राजनैतिक दल केवल ब्राह्मणों का उपयोग चुनाव के समय पर ही करते हैं। पूरा विश्व जानता है,कि ब्राह्मण समाज का एक-एक बच्चा राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखता है, ऐसे में वो जानता है,कि उसको समय आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग किस ओर करना है। उन्होंने कहा,कि आज भी विभिन्न राजनैतिक दलों में हमारे समाज के काफी नेता हैं, लेकिन आज तक उन्होंने ने भी ब्राह्मण समाज के हितों के लिए जो कुछ करना चाहिए था,...

राजधानी दिल्ली के श्मशान घाटों के प्लेटफार्म पुनः नान-कोविड किए जाएं... विजय शर्मा।

Image
राजधानी दिल्ली के श्मशान घाटों के प्लेटफार्म पुनः  नान-कोविड किए जाएं... विजय शर्मा।       07-06-2021          नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के केसों में भारी कमी व मृतकों की संख्या भी न्यूनतम स्तर पर आते हुए श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के महामंत्री विजय शर्मा ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से मांग की है,कि दिल्ली नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले सभी कोविड श्मशान घाटो में कोविड संक्रमण मृतकों की संख्या न्यूनतम होने के कारण अब आरक्षित प्लेटफार्मों की संख्या को कम कर देना चाहिए। जिससे की अब नान कोविड मृतकों को श्मशान घाटो में पर्याप्त जगह मिल सके।श्री शर्मा ने बताया,कि दिल्ली में कोविड की दूसरी लहर से मचे हा हाकार के दौरान मुख्य कोविड दाह संस्कार श्मशान घाटो में प्लेटफार्म रिजर्व कर दिए गए थे,जो अभी तक रिजरव श्रेणी में ही है, जिसके कारण कई बार अब इन घाटों पर सामान्य मृतकों के परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,कि वक्त की नजाकत को देखते हुए अब कोविड संक्रमित मृतकों के प्लेटफ...

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन(इम्वा)ने दिल्ली सरकार को मीडिया कर्मियों के हित में वैक्सीनेशन सहित तीन मांगों का ज्ञापन दिया : #rjspositivemedia

Image
इम्वा ने दिल्ली सरकार को तीन मांगों के लिए ज्ञापन दिया। इम्वा ने  सरकार से मांग की मीडिया कर्मियों को भी लगे कोविड वैक्सीन नई दिल्ली।इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिल्ली सरकार सूचना निदेशालय के निदेशक मनोज द्विवेदी को तीन मांगों के लिए ज्ञापन दिया।  दिल्ली सरकार से  पहली मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जो इंजेक्शन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों  तथा पुलिस को लगाया जा रहा है वह मीडियाकर्मियों को भी इसी सूची में जल्द लगाया जाए, क्योंकि मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स हैं। साथ ही ज्ञापन में कहा कि कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान जिन पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में संचार के विभिन्न माध्यमों के साथ जनता को जागरूक करते हुए अपने प्राण भी न्योछावर किए है। ऐसे हमारे वीर पत्रकारों बंधुओ को कोरोना वॉरियर्स मानते हुए आपसे आग्रह है कि आप दिल्ली सरकार के शहीद पत्रकारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए ठोस कदम उठाए।  दूसरी मांग यह है कि दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली के सभी जिल...