Posts

Showing posts with the label #swamivivekanand

"उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" पर आरजेएस राष्ट्रीय युवा दिवस वेबीनार का आयोजन. आजादी की अमृत गाथा के 41वें वेबीनार में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और सम्मान में होगा आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित.

Image
"उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" पर आरजेएस राष्ट्रीय युवा दिवस वेबीनार का आयोजन.  आजादी की अमृत गाथा के 41वें वेबीनार में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और सम्मान में होगा आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित. नई दिल्ली।" उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" उठो ! जागो ! और तब तक मत रुको,जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए- कठोपनिषद के इस  उपदेशात्मक वचन के माध्यम से स्वामी विवेकानंद ने देशवासियों को नकारात्मकता और अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकाल कर सकारात्मक जीवन और ज्ञानार्जन की प्रेरणा दी थी। ये कहना है आजादी की सबसे बड़ी अमृत गाथा के राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस उदय कुमार मन्ना का। रविवार 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा संदेश हेतु आरजेएस टीजेएपीएस केबीएसके के राष्ट्रीय वेबीनार  की तैयारी कर रहे  सकारात्मक भारत आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस उदय मन्ना ने बताया कि रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव स्वामी शांतात्मानंद जी, आजाद हिंद फौज के फौजी और स्वतंत्रता सेनानी डॉ.बी एन पांडेय और युवा चिंतक और भारत सरकार के पूर्...