Posts

Showing posts with the label #imwa

पत्रकार संगठन- इम्वा अस्पतालों के बाहर मरीजों और तीमारदारों को वितरित करेगी "श्रीरामप्रसादम"। #rjspositivemedia

Image
पत्रकार संगठन- इम्वा अस्पतालों के बाहर मरीजों और तीमारदारों को वितरित करेगी "श्रीरामप्रसादम"। #rjspositivemedia नई दिल्ली। भगवान श्री राम के अयोध्या में नवगृह मंदिर प्रवेश मंदिर के शुभ अवसर इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उत्सव में रामलला के विराजमान होते ही शुभ मुहूर्त में "श्रीरामप्रसादम"के नाम से यमुनापार के प्रमुख अस्पतालों के बाहर मरीजों के लिए व उनके तीमारदारों के लिए प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया है। श्री निशाना ने बताया,कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया,कि गुरुतेग बहादुर अस्पताल, दिलशाद गार्डन, डाक्टर हेडगेवार अस्पताल, कड़कड़डूमा,चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय,गीता कालोनी सहित आईटीओ प्रताप भवन के बाहर पूड़ी, सब्जी व केसरी हलवा वितरित किया जाएगा।  एसोसिएशन के सचिव विजय शर्मा ने कहा,कि चूंकि 500 वर्षों के पश्चात यह शुभ अवसर आया है,कि हमारे युग में हम भगवान श्री राम के नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बन रहे हैं, ऐसे में पूरे देश के मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान...