Posts

Showing posts with the label #radio

आज विश्व रेडियो दिवस है- समाज के निर्माण में रेडियो ने महत्वपूर्ण निभाई है- थपलियाल. अभिव्यक्ति की आधुनिक बाजारवादी मीडिया ने अपनी परिभाषा गढ़ी है। हमें आवश्यकता है भारत के समस्त प्रसारक राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को सर्वोपरि स्वीकार करना चाहिए। ----पार्थ सारथि थपलियाल,लेखक व चिंतक

Image
आज विश्व रेडियो दिवस है- समाज के निर्माण में रेडियो ने महत्वपूर्ण निभाई है---- पार्थ सारथि थपलियाल,लेखक व चिंतक.(RJS फैमिली) सूचना सम्प्रेषण के शुरुआती माध्यमों में डाक, तार और रेडियो रहे हैं। रेडियो एक तकनीक है, जो सिग्नल्स को प्राप्त कर मैग्नेटिक वेव में बदलकर प्रेषित्र के माध्यम से हवा में छोड देती है। यह सिग्नल रिसीवर पर हमें उस रूप में मिल जाती है जैसे मूल स्थान से भेजा गया था। यही रेडियो है। रेडियो समाज में सूचना, शिक्षा सभ्यता, नवजीवन, मनोरंजन, समाचार जैसी आवश्यताओं की पूर्ति करता आया है।    जैसे कहा जा रहा है कि रेडियो को इन्नोवेशन अपनाना चाहिए। रेडियो के इनोवेशन (नवोन्मेषी) होने का आशय उसकी प्रसारण सामग्री (content) से है। शहरों में नवोन्मेषी के रूप में एफ एम रेडियो कार्यरत हैं। वे क्या नया दे पाए हैं, समझ नही पाए। क्या प्रसारण ज्ञानी लोगों के लिए है या आम लोगों के लिए? क्या  तीसरी दुनिया के लोग उस आधुनिकता को पकड़ पाए हैं, ताकि वे नवोन्मेषी कार्यक्रमों को रुचि से सुन पाएं। क्या रेडियो को फूहड़ मनोरंजन का माध्यम बनना चाहिए। एक ग्रामीण व्यक्त...