Posts

Showing posts with the label #consumer_day

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रदूषणकारी प्लास्टिक का उपयोग ना करने की 141वीं आरजेएस बैठक में उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन मिश्रा ने शपथ दिलाई . राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सीएफएस अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा स्वामी रामकृष्ण परमहंस, लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय और भोजपुर के पत्रकार स्व०कुणाल दीप सिंह को श्रद्धांजलि.

Image
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रदूषणकारी प्लास्टिक का उपयोग ना करने की 141वीं आरजेएस बैठक में उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन मिश्रा ने शपथ दिलाई .  राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सीएफएस अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा  स्वामी रामकृष्ण परमहंस, लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय और भोजपुर के पत्रकार स्व०कुणाल दीप सिंह को श्रद्धांजलि.  नई दिल्ली । सकारात्मक भारत जन- आंदोलन के अंतर्गत राम जानकी संस्थान आरजेएस और टीजेएपीएस केबीएसके गुंटेगेरी( धनियाखली) पश्चिम बंगाल द्वारा 15 मार्च-विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिभागियों को प्लास्टिक प्रदूषण दूर करने की वर्चुअल वेबिनार में शपथ दिलाई गई.  इस साल इस दिवस की थीम है- प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि वेबिनार में आरजेएस फैमिली ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती, तथा लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की पुण्यतिथि पर (16 मार्च) और स्व० कुणाल दीप सिंह पत्रकार के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। श्री मन्ना ने कहा कि हरिऔध की रचना 'प्रिय प्रवा...