विश्व जनसंख्या दिवस पर ममता सागर फाउंडेशन के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार -010 संपन्न.
विश्व जनसंख्या दिवस पर ममता सागर फाउंडेशन के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार संपन्न. जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को विश्वास में लेकर संस्थाएं सकारात्मक कार्य करें- अध्यक्षा एआईडब्ल्यूसी नई दिल्ली। आज रविवारीय वेबीनार के तहत आरजेएस पीबीएच द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस(11जुलाई) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । सकारात्मक गीत के बाद आरजेएस पीबीएच प्रमुख उदय कुमार मन्ना ने कहा कि आजाद भारत में 9 फरवरी 1951से जनगणना के लिए सूची बनाने का काम शुरू किया गया था.तब भारत की जनसंख्या लगभग 36 करोड़ के करीब थी जो अब 135 करोड़ को पार कर गई है। उन्होंने अगले रविवार दीदेवार जीवन ज्योति के संस्थापक सुरजीत सिंह कोहली की मेजबानी में रविवार 16 जुलाई को श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम स्वयं का स्वामी पार्ट 2 में शामिल होने का न्योता दिया। जनसंख्या दिवस कार्यक्रम की मेजबानी कर रही ममता सागर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा प्रतिभा दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता जताई और घरेलू हिंसा रोकने के लिए जागरूक रहने का क...