स्वतंत्रता दिवस2022 की पूर्व संध्या पर आरजेएस आजादी की अमृत गाथा वेबिनार में आजादी से पूर्व जन्में वरिष्ठ नागरिकों ने आजादी का मंजर पेश किया ।

स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर आरजेएस आजादी की अमृत गाथा वेबिनार में आजादी से पूर्व जन्में वरिष्ठ नागरिकों ने आजादी का मंजर पेश किया आजाद होते भारत का आंखों देखा हाल - आरजेएस अमृत गाथा के वरिष्ठ वक्ताओं ने सुनाया दिल्ली, पटना, जमशेदपुर, मध्य प्रदेश आरजेएस सकारात्मक यात्रा की अगली कड़ी में जुड़ा जयपुर नई दिल्ली। भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी करते हुए रामजानकी संस्थान, आरजेएस,नई दिल्ली ने पचहतरवीं वर्षगांठ पर रविवार 14 अगस्त 2022 को आजादी की अमृत गाथा कार्यक्रम के चौरासिवें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेबिनार में ओपनिंग रिमार्क्स जानेमाने कंज्यूमर ऐक्टिविस्ट और आरजेएस सलाहकार प्रो बिजाॅन कुमार मिश्रा ने किया और सकारात्मक यात्राओं और श्रृंखलाबद्ध अमृत गाथा को निरंतर जारी रखने का संकल्प दुहराया। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कहा कि ये वेबिनार इमिरिटस प्रोफेसर डा प्रेमचन्द डांडिया के सानिध्य में किया गया। छियानवे वर्षीय डा.डांडिया ने लखनऊ में आजाद ...