Posts

Showing posts with the label #Voterawareness

मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद हैं जागरूक मतदाता, समझदारी से वोट करें युवा- दीदेवार.आरजेएस पीबीएच ने भारतीय मतदाता संगठन के साथ फिजिकल/वर्चुअल अभियान का किया शुभारंभ. #rjspbh,#rjspositivemedia

Image
मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद हैं जागरूक मतदाता, समझदारी से वोट करें युवा- दीदेवार. आरजेएस पीबीएच ने भारतीय मतदाता संगठन के साथ फिजिकल/वर्चुअल अभियान का किया शुभारंभ.  #rjspbh,#rjspositivemedia आरजेएस पीबीएच ने दीदेवार जीवन ज्योति के सहयोग से मतदाताओं को किया जागरूक. भारतीय मतदाता जागरूकता का बड़ा संगठन आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना का करेगा सम्मान. नई दिल्ली। रविवार  31 मार्च को राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस,नई दिल्ली।‌ (आरजेएस पीबीएच) द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता पर  लोक सभा चुनाव 2024: अन्तर्दृष्टि विषय पर दीदेवार जीवन ज्योति के‌सहयोग से वेबीनार का आयोजन किया गया ।   वेबिनार में भारतीय मतदाता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक डा.मनीन्द्र जैन सहित संपादक मनोहर मनोज ने मतदाताओं को जागरूक किया और डा. ज्योति तिवारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। वेबिनार का संयोजन आरजेएस पीबीएच संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेजबान दीदेवार ...

21 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2 के सही उत्तर सहित परिणाम : विजेता के नाम घोषित

*21 जनवरी प्रश्नोत्तरी-भाग-2 : विजेता*  *प्रश्नोत्तरी-RJS.* *5 सवाल.* के जवाब 21 जनवरी 2021. *Q.1*-  संविधान के किस अनुच्छेद को संशोधित कर मताधिकार 18 वर्ष किया गया ?  वह कब और कौन सा संशोधन था ? उत्तर-संविधान (इकसठवां संशोधन) अधिनियम, 1988 अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि: 28-3-1989 (अनुमति की तिथि) *Q.2*-भारत में सर्वोच्च संविधान है या संसद ?. उत्तर-संविधान *Q.3*- भारतीय संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?. इसमें डा.अम्बेडकर क्या थे। उत्तर- संविधान सभा, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया, जिसे डॉ. बीआर आंबेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना. 2015 में 26नवंबर से संविधान दिवस मनाना प्रारंभ‌ हुआ। *Q.4*-भारत का संविधान कब पारित हुआ और कब लागू हुआ ? उत्तर-26नवंबर 1949 को पारित हुआ और 26जनवरी 1950 को लागू हुआ। *Q.-5*- भारतीय संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा ? संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग प्रस्तुत करें .  उत्तर- 2साल ,11महीन...

ललित कुमार,डा.नरेंद्र टटेसर,रिंकल शर्मा,हरीश कुमार शर्मा , मोहित अग्रवाल,डा.R.K.गुप्ता और अपूर्व श्रीवास्तव का 19 जनवरी की प्रश्नोत्तरी में सराहनीय प्रयास.

आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् वेबिनार में मतदाता जागरूकता के साथ आजादी के महानायकों को श्रद्धांजलि   मतदाता जागरूकता सप्ताह के प्रश्नोतरी कार्यक्रम में आरजेएस फैमिली की रूचि बढ़ी. नई दिल्ली । 72 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2021को ढाई बजे राम-जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से एमसीडी के पूर्व निदेशक दीप माथुर के सानिध्य में "देश के मतदाता : भारत के भाग्य विधाता" विषय पर  आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आजादी के महानायकों, जिनके नाम पर आरजेएस फैमिली के  भेंटकर्ताओं ने आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी।   111 वें ऑनलाइन बैठक में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली सहित तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके,गेंटेगोरी(धनियाकली) हुगली, पश्चिम बंगाल के सदस्यों की भी भागीदारी होगी । इसमें आरजेएस मीड...