पत्रकारिता का भारतीयकरण और मीडिया में सकारात्मक सोच वालों को प्राथमिकता से बनेगा श्रेष्ठ भारत -प्रो.संजय द्विवेदी। ....................................प्रो.संजय द्विवेदी ने आरजेएस पीबीएच के पाॅडकास्ट उदयवाणी का किया लोकार्पण अक्टूबर में बंगाल की होगी आरजेएस पीबीएच की सकारात्मक भारत-उदय यात्रा. #rjspbh
पत्रकारिता का भारतीयकरण और मीडिया में सकारात्मक सोच वालों को प्राथमिकता से बनेगा श्रेष्ठ भारत -प्रो.संजय द्विवेदी प्रो संजय द्विवेदी ने आरजेएस पीबीएच के पाॅडकास्ट उदयवाणी का किया लोकार्पण अक्टूबर में बंगाल की होगी आरजेएस पीबीएच की सकारात्मक भारत-उदय यात्रा. नई दिल्ली।आज राम जानकी संस्थान पीबीएच राष्ट्र प्रथम, भारत एक घर, विश्व एक परिवार तथा सकारात्मक विचारों का प्रचार किस प्रकार से हो । दो दिवसीय (2और 3 सितंबर 2023) पाॅजिटिव मीडिया प्रबोधन कार्यशाला का आयोजन ऑन लाइन माध्यम से किया गया । वेबिनार में ओपनिंग रिमार्क्स आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए सह-आयोजक सोमेन कोले- सचिव टीजेएपीएस केबीएसके ने आरजेएस पीबीएच का अगला कार्यक्रम इक्कीस जनवरी 2024 को करने और आरजेएसिएन्स भाई-बहनों को पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया। उन्होंने आरजेएस पीबीएच की मजबूती पर बल दिया। माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संस्थान, भोपाल में प्रोफेसर तथा आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.(डा.) संजय द्विवेद...