नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आजादी की अमृत गाथा कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने दिया संबोधन.एनईपी 2020, मैं नहीं हम में विश्वास करती है , 8 साल में कार्यान्वित होने की आशा है - डा. नंद किशोर गर्ग.मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा में करतार सिंह सराभा, शेरशाह सूरी और राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि दी गई.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आजादी की अमृत गाथा कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने दिया संबोधन. एनईपी 2020, मैं नहीं हम में विश्वास करती है , 8 साल में कार्यान्वित होने की आशा है - डा. नंद किशोर गर्ग. मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा में करतार सिंह सराभा, शेरशाह सूरी और राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि दी गई. नई दिल्ली। भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में स्वैच्छिक जनभागीदारी के अंतर्गत रविवार 22 मई 2022को मुनि इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। आयोजक संस्था राम जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, टीजेएपीएस केबीएसके , हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि आरजेएस फैमिली की ओर से क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा , शहंशाह शेरशाह सूरी और समाज सुधारक राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यो...