Posts

Showing posts with the label #rjs_positiv_media

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के श्रृंखलाबद्ध आरजेएस बैठकों का आगाज ,सरकारों को स्वैच्छिक समर्थन .स्वामी विवेकानंद के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान घोषित, विवेकानंद और शहीदों को श्रद्धांजलि

Image
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के श्रृंखलाबद्ध आरजेएस बैठकों का आगाज ,सरकारों को स्वैच्छिक समर्थन . स्वामी विवेकानंद के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान घोषित, विवेकानंद और शहीदों को श्रद्धांजलि  नई दिल्ली।  भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों को रामजानकी संस्थान आरजेएस द्वारा स्वैच्छिक समर्थन देने का फैसला लिया गया। भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव के बलिदान का दिन शहीद दिवस पर आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर की अगुवाई में हुई दिल्ली की 145 वीं  आरजेएस सकारात्मक बैठक  में "राष्ट्र प्रथम: भारत एक परिवार" का लोकार्पण प्रख्यात कवियित्री डॉक्टर कीर्ति काले ,आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार- श्रीमती परमजीत कौर और ब्रम्हाकुमारी शिल्पा बहन ने किया ।इस अवसर पर दीप माथुर की धर्मपत्नी स्वर्गीय शोभा दीप माथुर की स्मृति में स्वामी विवेकानंद के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान 2021 भी घोषित हुआ।  स्वामी विवेकानंद और शहीदों के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की और आरजेएस की तरफ से राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच का ...