Posts

Showing posts with the label #vijayadashmi

विजयादशमी पर्व पर जय दुर्गा व शिव इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से नकारात्मकता पर सकारात्मक की विजय गाथा का आरजेएस पीबीच वेबीनार संपन्न.

Image
विजयादशमी पर्व पर जय दुर्गा व शिव इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से नकारात्मकता पर सकारात्मक की विजय गाथा का आरजेएस पीबीच वेबीनार संपन्न. विजयादशमी पर आरजेएस पीबीएच का वेबीनार सकारात्मकता की विजय गाथा पर आयोजित. नई दिल्ली। विजयदशमी त्यौहार पर "नकारात्मकता पर सकारात्मक की विजय गाथा" विषय पर 179 वां आरजेएस पीबीएच वेबीनार , जय दुर्गा व शिव इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से आयोजित किया गया। आरजेएस पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि वेबीनार के सह आयोजक पॉजिटिव एंबेसडर सतेंद्र-सुमन त्यागी ने सभी का स्वागत किया और कहा कि मां दुर्गा और पुरुषोत्तम राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत और अन्याय पर न्याय की जीत  को सार्थक किया। सकारात्मक सोच होने पर हम अच्छाई की ओर बढ़ाते हैं। सकारात्मक भारत उदय आंदोलन में हास्य-नमस्कार जुड़ने से समाज में सौहार्द बढ़ाने में मदद मिलेगी।  वेबिनार का प्रारंभ में प्रफुल्ल भाई और रंजन बेन की बड़ोदरा गुजरात से भेजी गई मां दुर्गा की आरती,श्रीश्री आनंदमई , भीमपुरा आश्रम की विडियो दिखाई गई। विशेष...