पत्रकार रिद् म ने परिवार की परंपरा का पालन करते हुए सैलरी का पहला चेक दादी (मांजी), मम्मी और पापा के नाम। #rjspositivemedia

पत्रकार रिद् म ने परिवार की परंपरा का पालन करते हुए सैलरी का पहला चेक दादी (मांजी), मम्मी और पापा के नाम। l ---------------------------------------------------------------- नवभारत टाइम्स से पहली सैलरी आ चुकी है, इसी अवसर पर परंपरानुसार सैलरी का पहला चेक पूरे विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ अपनी दादी माता और पिता को सौंप दिया है। तीनों बहुत खुश थे, जो उनकी आखों से साफ झलक रहा है। दूसरा, अभी तक का अनुभव कमाल रहा। इतने कम दिनों बहुत कुछ सीखा और अभी और भी बहुत कुछ सीखना है। फिलहाल घर से ही काम चल रहा है। उम्मीद करता हूं जल्द ही ऑफिस भी खुल जाएं और न्यूजरूम में बैठने का अनुभव ले सकूं। एक बात और, पार्टी मांगने वाले दूर रहें। सैलरी आई भले ही है लेकिन आते ही जाने वाली है, सैलरी से आईआईएमसी के सेकंड सेमेस्टर की फीस भरनी है। और वो लोग तो खासतौर पर पार्टी न मांगे जिन्होंने अभी तक खुद नहीं दी। हां, अगर कोई पार्टी देना चाहता है तो अवश्य ही मुझे संपर्क साध सकता है। मैं हर बुधवार को पार्टी देने वालों के लिए फ्री रहूँगा। प्यार और आ...