सभी धर्मों और गांधी के मानवीय मूल्यों को अपनाने से होगी विश्व शांति - डॉ. कर्ण सिंह. टी ओ यू आई एफ द्वारा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी,दारा शिकोह सेंटर फाॅर आर्ट्स और आरजेएस के सहयोग से गांधी @150 सम्मेलन संपन्न.

सभी धर्मों और गांधी के मानवीय मूल्यों को अपनाने से होगी विश्व शांति - डॉ. कर्ण सिंह. टी ओ यू आई एफ द्वारा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी,दारा शिकोह सेंटर फाॅर आर्ट्स और आरजेएस के सहयोग से गांधी @150 सम्मेलन संपन्न. नई दिल्ली। महात्मा गांधी के जितने मूल्य थे उनके विपरीत चलने से ही विश्व में आज विपरीत परिस्थितियां हो गई हैं । गांधी के अहिंसा, सत्याग्रह और शांति के विचारों और मूल्यों को पुनः स्थापित करना विश्व शांति के लिए जरूरी हो गया है ।धर्म किसी एक वर्ग, जाति के लिए नहीं होते ,उनके मानवीय मूल्यों को अपनाने की जरूरत है ,जिसे गांधी @ 150 सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने प्रतिपादित किया. यह कहना था सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता और द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कर्ण सिंह का। जम्मू और कश्मीर की रियासत के अंतिम शासक महाराजा सर हरि सिंह के सुपुत्र व भारत गणराज्य में जम्मू और कश्मीर राज्य के तत्कालीन सदर-ए-रियासत और पद्मविभूषण से सम्मानित डा. कर्ण सिंह को राष्ट्रीय ध्वज के साथ आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की ओर से प्र...