बिहार भोजपुर स्थित रतनाढ़ पंचायत के विद्यार्थियों ने आरजेएस पीबीएच के साथ साझा किए विचार.आरजेएस पीबीएच की सकारात्मक पत्रकारिता से लाभान्वित हुईं ग्रामीण प्रतिभाएं- उदय मन्ना.
बिहार भोजपुर स्थित रतनाढ़ पंचायत के विद्यार्थियों ने आरजेएस पीबीएच के साथ साझा किए विचार. आरजेएस पीबीएच की सकारात्मक पत्रकारिता से लाभान्वित हुईं ग्रामीण प्रतिभाएं- उदय मन्ना. नई दिल्ली। आज आरजेएस पीबीएच ने राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर की भावना को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में कोचिंग चलाने वाले सकारात्मक गुरूओं के साथ वेबिनार अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय 218 वां संस्करण ग्रामीण शिक्षा को समर्पित किया। वेबीनार में सहयोगी बने भोजपुर बिहार के आरजेएस स्टार और पैक्स अध्यक्ष रतनाढ़ पंचायत , भानु प्रताप सिंह तथा द एम कोचिंग सेंटर गुरु पिंटू ठाकुर (अश्वनी)सर और कोचिंग सेंटर रतनाढ़ के शिंटू सर । उन्होंने अपने कोचिंग के छात्र-छात्राओं का परिचय कराया । पाॅजिटिव मीडिया ने उजागर किया कि सरकारें मामूली सी रकम खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का अभाव दूर कर सकती हैं। वेबिनार में रतनाढ़ पंचायत के विद्यार्थियों का जमावड़ा लगा जिसमें बहुतायत बालिकाएं थीं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं बोर्ड परीक्षा में भ...