Posts

Showing posts with the label #vigyandivas

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021#आरजेएस की 137वीं बैठक के सह-आयोजक अभिप्सा संस्था (झुनझुनवाला परिवार) ने प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि और ऑरोविले आश्रम, पुद्दुचेरी का स्थापना दिवस 28फरवरी को आयोजित करने की घोषणा की।

Image
137वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2021, पटना (बिहार) बैठक में परिचर्चा का विषय --- *मानसिक दिव्यांगता और मानसिक परेशानियां: वैज्ञानिक कारण और बचाव* राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 की थीम है STI(Science, Technology & Innovation) का भविष्य: शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव. सह-आयोजक-अभीप्सा संस्था(झुनझुनवाला परिवार)  राम जानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र गेंटगोरी (धनियाखली) पश्चिम बंगाल के सकारात्मक भारत जन-आंदोलन के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी सकारात्मक बैठकों की श्रृंखला में पटना(बिहार) में राष्ट्रीय विज्ञान  दिवस का आयोजन किया जाएगा.  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-28 फरवरी 1928 में भारतीय वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर चंद्रशेखर रमन(सी.वी.रमन) भौतिक विज्ञान में प्रकाश प्रकीर्णन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रमन इफेक्ट के खोज की घोषणा की थी ।इसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस खोज को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1986 ...