मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता का परोसा जाना कोरोना से भी ज्यादा घातक OTT प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमाने की होड़ में नैतिकताओं का कत्ल--डॉ शोभा विजेंद्र , संस्थापिका संपूर्णा संस्था. #rjspositivemedia

मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता का परोसा जाना कोरोना से भी ज्यादा घातक OTT प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमाने की होड़ में नैतिकताओं का कत्ल--डॉ शोभा विजेंद्र संपूर्णा संस्थापिका. #rjspositivemedia डा शोभा विजेंद्र- संस्थापिका संपूर्णा इंटरनेट से आया अश्लीलता, गाली गलौज, गंदे दृश्य, हिंसा, आपराधिक मनोविज्ञान और नाजायज़ रिश्ते का प्रदर्शन कोरोना के वायरस से भी ज्यादा घातक है। समाज इस अभद्रता को देखते हुए, संस्कार विहीन हो रहा है।आने वाली नस्लों के अंदर सुनियोजित तरीके से विकृत मानसिकता को सुदृढ़ करने का य़ह प्रयास है। दादा- नानी की परंपरा कहीं ना कहीं पोते नातियों को संस्कार देती ही रही हैं। किंतु आधुनिकीकरण और औद्योगिक विकास के कारण सभी जगह इन्टरनेट अपने पैर पसार गया है। "Over The Top" (OTT) के माध्यम से पैसा कमाने की होड़ देश के युवाओं को रोगी दिमाग देने का कार्य कर रही है।वे अपने लैपटॉप और मोबाइल के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं।लॉकडाउन में मनोरंजन के प्लेटफार्म के तौर पर ओटीटी का...