Posts

Showing posts with the label #rjsbaithak.#ramjanakisansthan

बसंत पंचमी पर आरजेएस वाणी फेसबुक लाईव शो लांच, 18फरवरी से प्रत्येक गुरुवार सायं 7 बजे होगा प्रसारण। 136वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक में सरस्वती पूजन और महात्मा ज्योतिबा फुले-साबित्रीबाई फुले और महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को पुष्पांजलि .

Image
बसंत पंचमी पर आरजेएस वाणी फेसबुक लाईव शो लांच, सरस्वती पूजन और महात्मा ज्योतिबा फुले-साबित्रीबाई फुले और महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को पुष्पांजलि नई दिल्ली/ सकारात्मक भारत के लिए राम जानकी संस्थान आरजेएस ,ने कोविद काल के उपरांत बसंत पंचमी से अपनी बैठकों के नये प्रारूप की श्रृंखला शुरू कर दी। आरजेएस बैठकों के सह-आयोजक चौधरी इंद्राज सिंह सैनी की अगुआई में मां सरस्वती और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती बसंत पंचमी 16 फरवरी को 136वीं बैठक  दिल्ली के सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल ,सरूप नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक में आयोजित की गई।  बैठक की शुरुआत मां शारदा और महात्मा  ज्योतिबा -साबित्रीबाई फुले व महाकवि निराला की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरंभ हुई। बैठक के सह-आयोजक व स्कूल के चेयरमैन चौधरी इंद्राज सिंह सैनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कश्मीरो देवी ने अपने माता-पिता स्व० हीरालाल सैनी व स्व० भरतो देवी की स्मृति में , महात्मा ज्योतिबा फुले-सावित्रीबाई फुले के नाम आरजेएस नेशनल स्टार अवार्ड 2021 की घोषणा की। ज्ञातव्य है आरजेएस फैमिली ...