होली उत्सव पर 24 मार्च को आरजेएस पीबीएच का होली गीत व कवि सम्मेलन ,शहीदों की स्मृति को नमन्......31 मार्च को मतदाता जागरूकता और 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होगा आरजेएस पीबीएच वेबिनार. #rjspbh,
होली उत्सव पर 24 मार्च को आरजेएस पीबीएच का होली गीत व कवि सम्मेलन ,शहीदों की स्मृति को नमन्......31 मार्च को मतदाता जागरूकता और 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होगा आरजेएस वेबिनार. #rjspbh, नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) ने 24.03.2024 को होली उत्सव और यूनेस्को विश्व कविता दिवस मनाने के साथ ही शहीदों भगतसिंह, राजगुरु ,सुखदेव और गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत की स्मृति और कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती पर श्रद्धांजलि और कोटि कोटि नमन् किया गया। वेबिनार के प्रारंभ में आरजेएस पीबीएच के संस्थापक व वेबिनार के संचालक उदय कुमार मन्ना ने छ: राज्यों से जुड़े अतिथियों में से एक हिमाचल प्रदेश की सुश्री रितु कपिल को कृष्णलीला व भजन के लिए आमंत्रित किया । तत्पश्चात विशेष अतिथि डॉ. तूलिका सेठ ने आरजेएस पीबीएच के दूर-दूर तक के सकारात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपनी कविताएं और गजल सुनाईं- क्या-क्या मिला के तुमने क्या-क्या पिला दिया है, होली के रंग सबमें, तूने जबसे लगा दिया है।। मुख्य अतिथि बीडीएसएल महिला काॅलेज, जमशेदपुर की प...