Posts

Showing posts with the label #globalfestivalofjournalism

विकसित भारत की‌ बुनियाद सकारात्मक पत्रकारिता से संभव - आरजेएस पीबीएच.... ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच ने किया पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग. #rjspbh,#rjspositivemedia

Image
विकसित भारत की‌ बुनियाद सकारात्मक पत्रकारिता से संभव - आरजेएस पीबीएच    ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच ने किया पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग. #rjspbh  नई दिल्ली। मारवाह स्टूडियो, फिल्म सिटी नोएडा में वैश्विक स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म (12-14 फरवरी) में आरजेएस पीबीएच की आगामी 13 फरवरी की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए उदय कुमार मन्ना, संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक, राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस- आरजेएस पॉजिटिव मीडिया द्वारा दिनांक पांच फरवरी को एक वेबिनार के माध्यम से मीडियाकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री मन्ना ने बताया कि सकारात्मक पत्रकारिता की गूंज वैश्विक स्तर पर उठाने के लिए "अमृतकाल में पत्रकारिता का नया अंदाज" विषय पर चर्चा में आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह दीदेवार के सानिध्य में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज,संजय राय,कवि अशोक कुमार मलिक, पैनलिस्ट दुर्गा दास आजाद और  युवा पत्रकार गुलशन सैफी व सोनू मिश्रा आदि शामिल हुए।  चर्चा की शुरुआत करते हुए उद...