आरजेएस पीबीएच का नेशनवाइड से वर्ल्डवाइड सकारात्मक आंदोलन की होगी गुजरात यात्रा 13 फरवरी को ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के दौरान आरजेएस पीबीएच की द्वितीय पुस्तक का होगा विमोचन . # rjspbh
आरजेएस पीबीएच का नेशनवाइड से वर्ल्डवाइड सकारात्मक आंदोलन की होगी गुजरात यात्रा 13 फरवरी को ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के दौरान आरजेएस पीबीएच की द्वितीय पुस्तक का होगा विमोचन नई दिल्ली । रामजानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) ने 75वां गणतंत्र दिवस मनाया और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज कलावती शरण चिल्डरेन्स हाॅस्पीटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपना 200वां वेबिनार आयोजित किया, और साथ ही कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निकटवर्ती सेमिनार हॉल में पाॅजिटिव मीडिया के डेली डायरी न्यूज़ टीम , संज्ञान दृष्टि व पैनलिस्टों व पत्रकारों के साथ वार्ता का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत आरजेएस पीबीएच पर्यवेक्षक श्री दीप चंद माथुर के स्वागत भाषण से हुआ । उन्होंने आरजेएस पीबीएच टीम के सकारात्मक भारत-उदय गुजरात यात्रा की घोषणा की। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज केएससीएच के बाल रोग सर्जरी,विभागाध्यक्ष डॉ.योगेश कुमार सरीन ने विचार-विमर्श की अध्यक्षता की और स्वास्थ्य की डब्ल्यूएचओ की परिभाषा पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति क...