Posts

Showing posts with the label #rakshakcup

आक्रामक बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने.

Image
आक्रामक बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने.  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के स्टेडियम में रक्षक कप के दौरान ईस्टर्न रेंज एकादश व राष्ट्रपति भवन एकादश की टीम के बीच मैच हुआ । जिसमें ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने ओपनिंग करते हुए मात्र 13 गेंद पर 20 रन ठोक डाले । जिसमें तीन चौके शामिल है । ईस्टर्न रेंज एकादश ने शुरूआती 6 ओवर में पावरप्ले का बेहतर उपयोग कर 43 रन बनाए । इस अवसर पर ज्वाइंट सीपी श्री आलोक कुमार ने कहा दिल्ली पुलिस के दिल्लीवालों की रात लगे रहते हैं । कई बार तनाव भी तनाव से राहत व शारीरिक फिटनेस बरकरार रखने के लिए जवानों को खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित करना चाहिए । वैसे भी इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने इस कप का नाम ही रक्षक कप रखा है और दिल्ली पुलिस के जवान ही रक्षा का दायित्व संभालते हैं । इसलिए हमने उनका आमंत्रण स्वीकार किया । हमारे अधिकारी और जवान क्रिकेट के मैदान में तनावरहित हो इसीलिए इस आयोजन में हम शामिल हुए और कोशिश रहेगी कि रक्षक कप पर ईस्टर्न रेंज का कब्जा हो और यदि कोई रेंज भी जीतती है...