RJS प्रबोधकों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला9-10जनवरी2021
"प्रबोधकों के लिए प्रशिक्षण" का 9 व 10 जनवरी को दो दिवसीय आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार. व्यक्तित्व विकास से सफलता के गुर बताएंगे सुपरिचित वक्ता-चिंतक पार्थ सारथि थपलियाल. नई दिल्ली/ राम-जानकी संस्थान ( आरजेएस) द्वारा राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने के ध्येय वाक्य-"राष्ट्रप्रथम" के अंतर्गत "वंदे मातरम्" और जयहिंद-जय भारत" के प्रति भारत के विभिन्न राज्यों/अंचलों तक राष्ट्र के प्रति सकारात्मक भाव को विस्तार देने की श्रृंखला में प्रयास किया जा रहा है। अब तक "सकारात्मक भारत आंदोलन" के साथ 25 राज्यों के नागरिक जुड़े हुए हैं। सकारात्मकता के विचार को विस्तार देने के लिए इस कार्य से जुड़ने वाले लोगों के लिये शनिवार 9 जनवरी और रविवार 10 जनवरी 2021को ढाई बजे से दो दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम "प्रबोधकों के लिए प्रशिक्षण" (Training for trainers) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लंबे समय तक आकाशवाणी में वाणी- कौशल, अभिव्यक्ति, व्यक्तित्व विकास, मंचीय अनुभव के धनी सुविख्यात रेडियो ब्रॉडकास्टर, चिंतक और लेखक पार्थसारथि थपलियाल, सकारात्मक सोच...