दिव्यांगजनों को खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ावा देकर सशक्त बनाया जा सकता है - आरजेएस वेबीनार. .दिव्यांग जनों के विकास के लिए समाज की नजर और नजरिया दोनों हों सकारात्मक - आरजेएस फैमिली. .आजादी की अमृत गाथा 31 में दर्जनभर सेनानियों महापुरुषों को आरजेएस ने दी श्रद्धांजलि

दिव्यांगजनों को खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ावा देकर सशक्त बनाया जा सकता है - आरजेएस वेबीनार. दिव्यांग जनों के विकास के लिए समाज की नजर और नजरिया दोनों हों सकारात्मक - आरजेएस फैमिली. आजादी की अमृत गाथा 31 में दर्जनभर सेनानियों महापुरुषों को आरजेएस ने दी श्रद्धांजलि. नई दिल्ली। रविवार को आजादी की अमृत गाथा के इकतीसवें अंक में दर्जन भर सेनानियों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि देकर "बौद्धिक अक्षमता कारण और बचाव" पर पाॅजिटिव स्पीकर डा ओमप्रकाश झुनझुनवाला,प्रभारी,आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना के सहयोग से राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया। देशभर से जुड़े पाॅजिटिव स्पीकर्स डा पुष्कर बाला, ममता रानी, अतुल प्रभाकर, प्रेम प्रभा झा, दीपा भूषण, इशहाक खान, रेणु श्रीवास्तव , कुसुम प्रसाद और उदय मन्ना द्वारा आरजेएस फैमिली की ओर से अतिथि वक्ताओं ,डा ए डी पासवान,प्रो बिजाॅन मिश्रा, दीप माथुर ,भुवन कुमार , संगीता और सुमन कुमारी की उपस्थिति में राजेन्द्र प्रसाद ,अरबि...