Posts

Showing posts with the label #sabitribaiphule

महिला शिक्षा की प्रथम योद्धा सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आरजेएस ने राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस मनाया . आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा मेंआरजेएस फैमिली ने दो दर्जन सेनानियों व महापुरुषों को श्रद्धांजलि व चर्चा की..

Image
  महिला शिक्षा की प्रथम योद्धा सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आरजेएस ने राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस मनाया  आजादी की अमृत गाथा मेंआरजेएस फैमिली ने दो दर्जन सेनानियों व महापुरुषों को श्रद्धांजलि व चर्चा की नई दिल्ली। भारत वीरांगनाओं के इतिहास से भरा है, लेकिन महिला शिक्षा की प्रथम योद्धा सावित्रीबाई फुले की बात सबसे अलग है । अपने पति महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से पढ़कर भारत की प्रथम शिक्षिका और प्रथम स्कूल की संस्थापिका सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आरजेएस- टीजेपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा-39 वें वेबीनार में चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी के सानिध्य में प्रथम राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस  मनाया गया ।  वेबीनार में साबित्रीबाई के गुरु पति ज्योति बा फुले और इनकी सहयोगी फातिमा शेख की जानकारी भी  साझा की गई। वास्तव में फातिमा शेख ने लड़कियों, खासकर दलित और मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को शिक्षित करने में सन्‌ 1848 के दौर में अहम योगदान दिया था। फातिमा शेख ने दलित महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास करने वाली सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योति...