डा के. के. अग्रवाल ने अपना पूरा जीवन जनता के स्वास्थ्य के लिए समर्पित कर दिया। टीम RJS 30 मई 2021 को राष्ट्रीय वेबिनार में दे रही है श्रद्धांञ्जलि

Dr K.K.Aggrawal Born: 5 September 1958, India Died: 17 May 2021, New Delhi Krishan Kumar Aggarwal was an Indian physician and cardiologist who was President of the Confederation of Medical Association of Asia and Oceania, President of the Heart Care Foundation of India and the Past National President of Indian Medical Association. टीम आरजेएस द्वारा 30 मई 2021 हिंदी पत्रकारिता दिवस पर डा अग्रवाल जी को राष्ट्रीय वेबिनार में श्रद्धांजलि डॉ के के अग्रवाल (K. K. Aggarwal) एक भारतीय चिकित्सक और हृदय रोग विशेषज्ञ हैं जो भारत के हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और गैर सरकारी संगठन के तत्काल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा संघ (Indian Medical Association) रह चुके हैं।उन्हें भारत सरकार ने दवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, देश के चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से 2010 में उन्हें सम्मानित किया। उन्हें डॉ बीसी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार विश्व हिंदी सम्मान मिला। गोल्ड मेडलिस्ट और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्ड...