Posts

Showing posts with the label #rjsvani.#rjsसकारात्मक बैठक

तीन राज्यों की बैठकों से आरजेएस सकारात्मक भारत जन-आंदोलन में आई तेजी।.दिल्ली ,बिहार और झारखंड में हो रही हैं आरजेएस सकारात्मक बैठकें जो 25 राज्यों तक पहुंचेंगी---- आरजेएस फैमिली,#rjspositivemedia,#rjsvani.#rjsसकारात्मक बैठक

Image
तीन राज्यों की बैठकों से आरजेएस सकारात्मक भारत जन-आंदोलन में आई तेजी .दिल्ली ,बिहार और झारखंड में हो रही हैं आरजेएस सकारात्मक बैठकें  नई दिल्ली । राम जानकी संस्थान ,आरजेएस और तपसिल जाति आदिबासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र ,टीजेएपीएस केबीएसके गेंटेगोरी, धनिया कली,पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में साढ़े पांच साल से शुरू सकारात्मक बैठकों की शुरुआत एक बार फिर दिल्ली बिहार और झारखंड से हो रही हैं। आगे भी पच्चीस राज्यों में इन बैठकों से सकारात्मक भारत निर्माण की कोशिशें जारी रहेंगी।  आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया बसंत पंचमी 16फरवरी को समाजसेवी चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी के नेतृत्व में सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल ,दिल्ली से शुरू बैठकें अब पटना बिहार में 28 फरवरी 2021 को अभिप्सा विशेष विद्यालय के अध्यक्ष अध्यात्म प्रेमी ओम प्रकाश झुनझुनवाला के नेतृत्व में होंगी। वहीं दिल्ली में 6 मार्च को आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार और  7 मार्च को पेंटिंग आर्टिस्ट को प्रमोट करने वाले आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन बैठक के सह-आयोज...