Posts

Showing posts with the label #ddma

निगम बोध घाट कर्मियों ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया है- निगमायुक्त संजय गोयल. #rjspositivemedia

Image
निगम बोध घाट कर्मियों ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया है- निगमायुक्त संजय गोयल. #rjspositivemedia उत्तरी दिल्ली। निगमायुक्त श्री संजय गोयल ने वैश्विक महामारी कोरोना के दोनों संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह ना कर मृतकों के अंतिम संस्कार में जुटे व पूरे घाट को डीडीएमए के आदेशों के अनुरूप चलाने वाले योद्धाओं को निगम बोध घाट पहुंच कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है,कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत निगम बोध घाट का संचालन बडी पंचायत वैश्य बीसे समिति के साथ मिलकर किया जाता है। जिसके तहत दूसरे काल के पीक पर एक दिन मे 257 कोरोना मृतकों का संस्कार करके यहां दोनों कालो में कुल 6348 शवो की अंत्येष्टि करके यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिसाल कायम की थी। जिसके चलते आज निगमायुक्त श्री संजय गोयल ने सभी को सम्मानित कर उन्हें कोरोना योद्धा कहकर संबोधित किया।श्री गोयल ने कहा,कि निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिस तन्मयता के साथ ऐसी विकट परिस्थितियों में अपने अपने क्षेत्र में दायित्व निभाता है, उससे निगम का मान बढता है।  संचालन समि...