24 फरवरी-जन्मदिन अभिनेता जाॅय मुखर्जी और गायक तलत महमूद/ पुण्यतिथि-महिला अभिनेत्रियों श्रीदेवी,ललिता पवार, की पुण्यतिथि । ----- #rjspositivemedia

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की पुण्यतिथि-24फरवरी. फिल्म----'जूली', 'सोलवां सावन', 'सदमा', 'हिम्मतवाला', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया', 'निगाहें', 'चालबाज़', 'चांदनी', 'लाडला', 'इंग्लिश विंग्लिश' आदि। पुरस्कार-उपाधि ----पद्मश्री, राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (2017) श्रीदेवी ने मुख्यधारा के सिनेमा के अलावा कई आर्ट फ़िल्मों मे भी काम किया, जिसे भारत में पैरलल सिनेमा कहा जाता है। अद्यतन श्रीदेवी (पूरा नाम- श्री अम्मा यंगर अय्यपन), जन्म- 13 अगस्त, 1963, तमिलनाडु; मृत्यु- 24 फ़रवरी, 2018, दुबई) भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह सिनेमा की दुनिया में श्रीदेवी के नाम से प्रख्यात रहीं। श्रीदेवी ने हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्मों में भी काम किया था। उन्होंने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत 1979 में फ़िल्म 'सोलवां सावन' से की थी, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सही पहचान फ़िल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। इस फ़िल्म के बाद वह हिंदी सिने...