Posts

Showing posts with the label #nationaldoctorsday

जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल, मुंबई के सहयोग से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम.

Image
जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल, मुंबई के सहयोग से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम. सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरूप नगर के सहयोग से 3 जुलाई को आरजेएस पीबीएच करेगा वृक्षारोपण.   नई दिल्ली। रविवार 30 जून2024 को राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच),नई दिल्ली द्वारा  संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल विरार मुंबई के सहयोग से नियमित वेबीनॉर के आयोजन का 231वां संस्करण किया गया । मुंबई स्थित जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल,विरार के सहयोग से आयोजित वेबीनॉर का विषय : वर्तमान में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खतरा एवं समाधान था । कार्यक्रम की शुरूआत सद्गुरु कबीर जी  (22 जुलाई जयंती) को नमन् करते हुए गायिका दीपा भूषण के कबीर भजन के माध्यम से उनको याद किया गया।नेशनल डाक्टर्स डे यानि डाक्टरों की सेवाओं को डा. विधान चन्द्र राय साहब की 1 जुलाई उनकी जयंती व पुण्यतिथि को याद करते हुए  मनाया गया। वेबिनार का सफल संचालन डा अभिलाषा गौतम, प्रिंसिपल आर्मी इंस...