Posts

Showing posts with the label #internationalyearofmillets

मिलेट्स -मोटा अनाज:आहार से आरोग्य पर आरजेएस वेबिनार संपन्न.दूसरा भाग 26 मार्च 2023 को.

Image
मिलेट्स -मोटा अनाज:आहार से आरोग्य पर आरजेएस वेबिनार संपन्न. दूसरा भाग 26 मार्च को.  गुरबख्श सिंह ढिल्लो मानवेंद्र नाथ राय और उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां को आरजेएशिएन्स ने दी श्रद्धांजलि  विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च पर होगा  आरजेएस और  पीएसएआईआईएफ का वेबिनार  नई दिल्ली। रामजानकी संस्थान,आर जे एस परिवार ने आजादी की‌ अमृत गाथा के 140 वें वेबीनार मिलेट यानि मोटा अनाज पर आयोजित की। आरजेएस मिशन राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर है । आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि  19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के मद्देनजर   मिलेट -मोटा अनाज आहार से आरोग्य पर जोरदार चर्चा हुई। मिलेट्स की पैदावार वितरण और किसानों को लाभ कैसे पहुंचे इस विषय को लेकर विचार विमर्श हुआ । इसमें क्रांतिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों, मानवेंद्र नाथ राय और उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां को श्रद्धांजलि दी गई। ओपनिंग रिमार्क्स देते हुए जाने माने फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ ने कहा कि  ये वेबिनार मिलेट्स के प्रति जागरूकता और उत्पाद...