आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके आजादी की गाथा35 राष्ट्रीय वेबिनार में उठी विश्व मानव एकता की आवाज- RJS फैमिली. .जलवायु परिवर्तन और परमाणु हथियार मानव एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा-- डा ए के मर्चेंट. बुद्ध और गांधी के आदर्शों से ही दुनिया में आ सकती है मानव एकता--- मलिंग गोम्बू.विज्ञान और धर्म सभी मिलकर चलेंगे तभी आएगी मानव एकता --आचार्य प्रेम भाटिया.

आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके आजादी की गाथा35 राष्ट्रीय वेबिनार में उठी विश्व मानव एकता की आवाज. जलवायु परिवर्तन और परमाणु हथियार मानव एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा-- डा ए के मर्चेंट. बुद्ध और गांधी के आदर्शों से ही दुनिया में आ सकती है मानव एकता--- मलिंग गोम्बू. विज्ञान और धर्म सभी मिलकर चलेंगे तभी आएगी मानव एकता --आचार्य प्रेम भाटिया. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा में दर्जन भर महापुरुषों को श्रद्धांजलि नई दिल्ली । आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की अमृत गाथा के 35 वें राष्ट्रीय वेबिनार में दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन और परमाणु हथियारों की होड़ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज में डर ना हो , इसके लिए शांति और अहिंसा का रास्ता मानव एकता की रक्षा करेगा। अतिथियों का स्वागत वेबीनार के सह-आयोजक आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर ने किया और सफल संचालन आरजेएस सूचना केंद्र जमशेदपुर की प्रभारी डा पुष्कर बाला ने किया। राम-जानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और तपसिल जा...