Posts

Showing posts with the label #positive

आकाशवाणी के प्रख्यात समाचार वाचकों क्रमशः ‌चंद्रिका जोशी जी और निशीत कुमार जी ‌को भी RJS PBH के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन का ग्रंथ 03 " अमृत काल का सकारात्मक भारत भेंट की गई।।

Image
आरजेएस पीबीएच ने बुके नहीं बुक्स अभियान से लोगों को प्रेरित किया, दिल्ली परिक्रमा करते हुए पुस्तकालयों और संस्थानों को भेंट की जाएंगी - #rjspbh,#rjspositivemedia नई दिल्ली ।राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) नई दिल्ली का सकारात्मक भारत -उदय आंदोलन नेशनवाइड टू वर्ल्डवाइड की कड़ी में नवसंवत्सर से उदय मन्ना पाॅजिटिव मीडिया शो शुरू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत अपने अन्य कार्यक्रमों वर्चुअल या फिजिकल बैठकों या यात्राओं के अलावा सोशल नेटवर्किंग से सकारात्मक माहौल देने की कोशिश तेज की जाएगी। आज 1 अप्रैल 2024 प्रेरक दिवस बन गया और सकारात्मक व्यक्तित्व स्व० जीवन चन्द्र पंत को श्रद्धांजलि दी गई। स्व० पंत अपनी कविता की पुस्तक "मधुमालिका" में लिखते हैं " मैंने इसमें विद्यार्थी जीवन के पूर्वार्ध में रचित प्रारंभिक कविताओं को एकत्रित किया है और यही कारण है कि प्रगतिवाद का डंका धूमधाम से बाज चुकाने पर भी इस संग्रह में प्रगतिमुखी कविताएं सापेक्षता या कम रखी गई हैं।" इनको संकलन कर चन्द्रिका जोशी जी ने सकारात्मक कार्य किया है और इस प्रयास क...

भारत- नेपाल सकारात्मक संबंध पर आरजेएस पीबीएच का पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग.

Image
भारत- नेपाल सकारात्मक संबंध पर आरजेएस पीबीएच का पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग  वीरगंज नेपाल।   आरजेएस-पीबीएच,दिल्ली के तत्वावधान में 2047 तक श्रृंखलाबद्ध अमृत काल का सकारात्मक  कार्यक्रम(पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग) के 12 वें संस्करण में 16 जुलाई 2023 को राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर अभियान के तहत भारत-नेपाल सकारात्मक संबंध पर वेबिनार का आयोजन किया गया ।  आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित  वेबिनार में नेपाल(वीरगंज)से जुड़कर नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि भगवान श्री राम -माता जानकी का अमर संबंध भारत-नेपाल  मैत्री संबंध को अमरता प्रदान करता है। रामायण,गीता जैसे ग्रंथ दोनों देशों की साहित्यिक धरातल को भी सकारात्मक आयाम उपलब्ध कराता है। मैंने भी गीता का भाष्य भोजपुरी में किया है। भाषा की चर्चा करते हुए प्रो प्रमोद पाण्डेय हेरम्ब ने कहा कि भोजपुरी,मैथिली,मगही,हिन्दी दोनों देशों की बोलियों को एकरुपता देती है। संचालन करते हुए पत्रकार सह साहित्यकार राजीव गौतम ने कहा कि नेपाल के कपिलव...