आकाशवाणी के प्रख्यात समाचार वाचकों क्रमशः चंद्रिका जोशी जी और निशीत कुमार जी को भी RJS PBH के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन का ग्रंथ 03 " अमृत काल का सकारात्मक भारत भेंट की गई।।
आरजेएस पीबीएच ने बुके नहीं बुक्स अभियान से लोगों को प्रेरित किया, दिल्ली परिक्रमा करते हुए पुस्तकालयों और संस्थानों को भेंट की जाएंगी - #rjspbh,#rjspositivemedia नई दिल्ली ।राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) नई दिल्ली का सकारात्मक भारत -उदय आंदोलन नेशनवाइड टू वर्ल्डवाइड की कड़ी में नवसंवत्सर से उदय मन्ना पाॅजिटिव मीडिया शो शुरू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत अपने अन्य कार्यक्रमों वर्चुअल या फिजिकल बैठकों या यात्राओं के अलावा सोशल नेटवर्किंग से सकारात्मक माहौल देने की कोशिश तेज की जाएगी। आज 1 अप्रैल 2024 प्रेरक दिवस बन गया और सकारात्मक व्यक्तित्व स्व० जीवन चन्द्र पंत को श्रद्धांजलि दी गई। स्व० पंत अपनी कविता की पुस्तक "मधुमालिका" में लिखते हैं " मैंने इसमें विद्यार्थी जीवन के पूर्वार्ध में रचित प्रारंभिक कविताओं को एकत्रित किया है और यही कारण है कि प्रगतिवाद का डंका धूमधाम से बाज चुकाने पर भी इस संग्रह में प्रगतिमुखी कविताएं सापेक्षता या कम रखी गई हैं।" इनको संकलन कर चन्द्रिका जोशी जी ने सकारात्मक कार्य किया है और इस प्रयास क...