राष्ट्रवादियों को सम्मान देने और ज्ञान लेने से बनेगा विश्व गुरु भारत - डा. रतनलाल.प्रतिभाएं छुपती नहीं , संघर्ष से शिखर तक पहुंचती है - डा.पाल.रामनवमी पर आजादी की अमृत गाथा में आरजेएस फैमिली ने महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि.उदय मन्ना के नेतृत्व में 14 अप्रैल से शुरू होगी आरजेएस की सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा ।

राष्ट्रवादियों को सम्मान देने और ज्ञान लेने से बनेगा विश्व गुरु भारत - डा. रतनलाल. प्रतिभाएं छुपती नहीं , संघर्ष से शिखर तक पहुंचती है - डा.पाल. रामनवमी पर आजादी की अमृत गाथा में आरजेएस फैमिली ने महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि. उदय मन्ना के नेतृत्व में 14 अप्रैल से शुरू होगी आरजेएस की सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा । नई दिल्ली। वी डी सावरकर और लाला हरदयाल जैसे क्रांतिकारियों के साथी और 8 भाषाओं के ज्ञाता भारत के प्रथम राष्ट्रवादी इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए समाज और सरकार को आगे आना चाहिए- कहना है दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और अंबेडकरनामा के प्रधान संपादक डॉ रतन लाल का. उन्होंने कहा कि विश्व गुरु भारत ज्ञान से बनेगा । राष्ट्रवादियों के विचार नई पीढ़ी तक ले जाने की जिम्मेदारी इस पीढ़ी को है। रविवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान महावीर ,सम्राट अशोक ,महात्मा फुले , डॉ. अंबेडकर ,मंगल पांडे, बंकिम चंद्र चटर्जी, प्रफुल्ल चंद्र सेन, और फणीश्वर नाथ रेणु को श्रद्धांज...