21 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2 के सही उत्तर सहित परिणाम : विजेता के नाम घोषित
*21 जनवरी प्रश्नोत्तरी-भाग-2 : विजेता* *प्रश्नोत्तरी-RJS.* *5 सवाल.* के जवाब 21 जनवरी 2021. *Q.1*- संविधान के किस अनुच्छेद को संशोधित कर मताधिकार 18 वर्ष किया गया ? वह कब और कौन सा संशोधन था ? उत्तर-संविधान (इकसठवां संशोधन) अधिनियम, 1988 अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि: 28-3-1989 (अनुमति की तिथि) *Q.2*-भारत में सर्वोच्च संविधान है या संसद ?. उत्तर-संविधान *Q.3*- भारतीय संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?. इसमें डा.अम्बेडकर क्या थे। उत्तर- संविधान सभा, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया, जिसे डॉ. बीआर आंबेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना. 2015 में 26नवंबर से संविधान दिवस मनाना प्रारंभ हुआ। *Q.4*-भारत का संविधान कब पारित हुआ और कब लागू हुआ ? उत्तर-26नवंबर 1949 को पारित हुआ और 26जनवरी 1950 को लागू हुआ। *Q.-5*- भारतीय संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा ? संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग प्रस्तुत करें . उत्तर- 2साल ,11महीन...