Posts

Showing posts with the label #eci

21 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2 के सही उत्तर सहित परिणाम : विजेता के नाम घोषित

*21 जनवरी प्रश्नोत्तरी-भाग-2 : विजेता*  *प्रश्नोत्तरी-RJS.* *5 सवाल.* के जवाब 21 जनवरी 2021. *Q.1*-  संविधान के किस अनुच्छेद को संशोधित कर मताधिकार 18 वर्ष किया गया ?  वह कब और कौन सा संशोधन था ? उत्तर-संविधान (इकसठवां संशोधन) अधिनियम, 1988 अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि: 28-3-1989 (अनुमति की तिथि) *Q.2*-भारत में सर्वोच्च संविधान है या संसद ?. उत्तर-संविधान *Q.3*- भारतीय संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?. इसमें डा.अम्बेडकर क्या थे। उत्तर- संविधान सभा, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया, जिसे डॉ. बीआर आंबेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना. 2015 में 26नवंबर से संविधान दिवस मनाना प्रारंभ‌ हुआ। *Q.4*-भारत का संविधान कब पारित हुआ और कब लागू हुआ ? उत्तर-26नवंबर 1949 को पारित हुआ और 26जनवरी 1950 को लागू हुआ। *Q.-5*- भारतीय संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा ? संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग प्रस्तुत करें .  उत्तर- 2साल ,11महीन...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम भाग -1के विजेताओं की‌ घोषणा.

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम के विजेताओं की‌ घोषणा. गणतंत्र दिवस पर आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् राष्ट्रीय वेबिनार में  आजादी के महानायकों को श्रद्धांजलि  नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस और  मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सकारात्मक भारत आंदोलन की सूत्रधार  राम-जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा टीजेएपीएस केबीएसके,गेंटोगोरी,धनियाकली हुगली ,पश्चिम बंगाल के सहयोग से 24 जनवरी 2021को ढाई बजे से राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जाएगा।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक राजनीति को बल देने के लिए 24 जनवरी 2021 सायं ढाई बजे से  "देश के मतदाता : भारत के भाग्य विधाता" विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आजादी के महानायकों, जिनके नाम पर आरजेएस फैमिली के  भेंटकर्ताओं ने आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी।     राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भाग-1में 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली से पूर्ति...

Webinar Link-गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस RJS राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् राष्ट्रीय वेबिनार-रविवार ,24जनवरी, ढ़ाई बजे. मतदाता जागरूकता और महापुरुषों- पूर्वजों का सम्मान.Time: *Sunday, January 24, 2021 02:30 PM-4pm.

*RJS Zoom meeting-* *Sunday24January.* अभी ही ZOOM APP. DOWNLOAD कर लें *Topic*: गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस RJS राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् राष्ट्रीय वेबिनार- मतदाता जागरूकता और महापुरुषों- पूर्वजों का सम्मान. Time: *Sunday, January 24, 2021 02:30 PM-4pm.* Mumbai, Kolkata, New Delhi & 25States RJS FAMILIES. Join Zoom Meeting https://us04web.zoom.us/j/9173332179?pwd=eDA5a0RBYUdtTzEveC8zZHhkS3NJdz09 Meeting ID: 917 333 2179 Passcode: 3UrQn6 9811705015

ललित कुमार,डा.नरेंद्र टटेसर,रिंकल शर्मा,हरीश कुमार शर्मा , मोहित अग्रवाल,डा.R.K.गुप्ता और अपूर्व श्रीवास्तव का 19 जनवरी की प्रश्नोत्तरी में सराहनीय प्रयास.

आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् वेबिनार में मतदाता जागरूकता के साथ आजादी के महानायकों को श्रद्धांजलि   मतदाता जागरूकता सप्ताह के प्रश्नोतरी कार्यक्रम में आरजेएस फैमिली की रूचि बढ़ी. नई दिल्ली । 72 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2021को ढाई बजे राम-जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से एमसीडी के पूर्व निदेशक दीप माथुर के सानिध्य में "देश के मतदाता : भारत के भाग्य विधाता" विषय पर  आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आजादी के महानायकों, जिनके नाम पर आरजेएस फैमिली के  भेंटकर्ताओं ने आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी।   111 वें ऑनलाइन बैठक में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली सहित तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके,गेंटेगोरी(धनियाकली) हुगली, पश्चिम बंगाल के सदस्यों की भी भागीदारी होगी । इसमें आरजेएस मीड...