स्वदेशी मेले में दिखी ग्रामीण अंचल की झलक स्वदेशी जागरण मंच एवं संस्कृत स्त्रोत प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी मेले का विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ । #rjspbh,#rjspositivemedia
स्वदेशी मेले में दिखी ग्रामीण अंचल की झलक स्वदेशी जागरण मंच एवं संस्कृत स्त्रोत प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी मेले का विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ । #rjspbh नई दिल्ली।स्वदेशी मेला के मीडिया प्रभारी नीलेन्द् पाठक ,संयोजक रविंद्र सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष 26 से 31 अक्टूबर तक लगने वाले मेले में विभिन्न प्रांतो के 25 से अधिक स्थानीय लगी हुई थी बाकी सभी स्टाले दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र की थी ,इन स्टॉल पर स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री लगी हुई थी, इस मेले का उद्देश्य लघु उद्योग को बढ़ावा देने का वह एक अच्छा प्रयास किया गया था ,इन उत्पादों की सबसे बड़ी खासियत इनका शुद्ध तकनीकी रूप से तैयार किया गया समान रहा जिसमें गोमूत्र गोबर से बने तरह-तरह के उत्पाद हाथ कर धा से बनी साड़ियां नागालैंड ,बंगाल के हाथ से बने कपड़े एवं अन्य स्थानों पर पापड़ अचार हाथ की बनाई गई पेंटिंग को कुमहारो द्वारा मिट्टी के बर्तन शुद्ध भोजन ग्रामीण प्रवेश के साथ जमीन पर बैठकर मक्के, व...