Posts

Showing posts with the label #aryasamaj

महर्षि दयानंद सरस्वती का 198वें जन्मोत्सव पर आरजेएस की 135 वीं बैठक नजफगढ़ मेट्रो कार्यालय में संपन्न,16फरवरी से बैठकों का नया प्रारूप जारी. स्व० रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान की स्मृति में आरजेएस का महर्षि दयानंद सरस्वती राष्ट्रीय सम्मान2021 घोषित.

Image
महर्षि दयानंद सरस्वती का 198वें जन्मोत्सव पर आरजेएस की 135 वीं बैठक नजफगढ़ मेट्रो कार्यालय में संपन्न,16फरवरी से बैठकों का नया प्रारूप जारी.  स्व० रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान की स्मृति में आरजेएस का महर्षि दयानंद सरस्वती राष्ट्रीय सम्मान2021 घोषित.  नई दिल्ली ।(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) स्वामी दयानंद सरस्वती की 198 वी जयंती पर रामजानकी संस्थान,आरजेएस नई दिल्ली द्वारा 12फरवरी2021को नजफगढ़ मेट्रो  कार्यालय में आरजेएस की 135वीं सकारात्मक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं और अतिथियों ने आर्य समाज के संस्थापक और सत्यार्थ प्रकाश के लेखक स्वामी दयानंद सरस्वती और स्थानीय समाजसेवी, आर्य समाज के अनुयायी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान को पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक के सह-आयोजक नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के संपादक शिवकुमार यादव व भावना शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। शिवकुमार यादव ‌ने स्व०रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान की स्मृति में स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान 2021घोषित किया। मंच संचालन आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कु...

198 वां महर्षि दयानंद जन्मोत्सव पर कृतज्ञ केंद्रीय आर्य युवक परिषद की श्रद्धांजलि.जातपात व दलगत से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचे समाज -डॉ वागीश आचार्य(गुरुकुल एटा)महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Image
198 वां महर्षि दयानंद जन्मोत्सव पर कृतज्ञ केंद्रीय आर्य युवक परिषद की श्रद्धांजलि. जातपात व दलगत  से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचे समाज -डॉ वागीश आचार्य(गुरुकुल एटा) महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया  -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य शुक्रवार 12 फरवरी 2021(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में युग प्रवर्तक, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का 198 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया । उल्लेखनीय हैं कि महर्षि दयानंद का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा ग्राम में हुआ था और बचपन का नाम मूलशंकर था । यह कॅरोना काल में परिषद का 173 वा वेबिनार था । वैदिक विद्वान डॉ वागीश आचार्य ने कहा कि आज जातपात, प्रांतवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के बारे मे सोचने की आवश्यकता है । महर्षि दयानंद के आदर्श सार्वभौमिक है और रहेगे, आवश्यकता उन पर चलने की है, उन्हें जीवन में आत्मसात करने की है । उन्होंने कहा कि आर्य समाज को आज चिंतन करना होगा व समाज को नया राजनीति दृष्टिकोण भी देना होगा कि सही क्या और गलत क्या है । आर्य समाज की आज प...

कोरोना वैक्सीन पर 172 वां(वेबिनार )आर्य गोष्ठी संम्पन्न कॅरोना वैक्सीन सुरक्षित अवश्य लगवाये-डॉ सुनील )भारतीय वैज्ञानिकों व डाॅक्टरों पर गर्व है-लायन आर के चिलाना

Image
कोरोना वैक्सीन पर 172 वां(वेबिनार ) आर्य गोष्ठी केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में संपन्न . कॅरोना वैक्सीन सुरक्षित अवश्य लगवाये -डॉ सुनील रहेजा) भारतीय वैज्ञानिकों व डाॅक्टरों पर गर्व है -लायन आर के चिलाना गुरुवार,11 फरवरी 2021, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कोरोना वैक्सीन" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन ज़ूम पर किया गया । यह परिषद का कॅरोना काल में 172 वां वेबिनार था । जी बी पंत अस्पताल के एम एस डॉ सुनील रहेजा ने कहा की भारतीय वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है इसे सभी को लगवाना चाहिए तभी हम कॅरोना को मात दे पायेगे । उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले कोविड 19 वैक्सीन हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगो को दी जाएगी। इनके बाद क़रीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी राज्य पुलिसकर्मियों, पैरामिलिटरी फ़ोर्सेस, फ़ौज, सैनिटाइजेशन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 से ऊपर आयु वालों और 50 से कम उम्र वाले उन लोगों को जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। 50 सा...