महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान2022,बिहार के बस्तौल, कटिहार निवासी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में होगा घोषित....विश्व मातृ दिवस का वेबिनार 8 मई को मातृ देवो भव, मां तुझे प्रणाम पर आयोजित.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान 2022, बिहार के बस्तौल, कटिहार निवासी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में होगा घोषित. विश्व मातृ दिवस का वेबिनार 8 मई को मातृ देवो भव, मां तुझे प्रणाम पर आयोजित. आजादी की अमृत गाथा में स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, गोखले, हसरत मोहानी और फ्लोरेंस नाइटेंगल को दी जाएगी श्रद्धांजलि. नई दिल्ली । आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा डा.पुष्कर बाला , प्रभारी आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय सूचना केंद्र, जमशेदपुर , झारखंड के सहयोग रविवार 8 मई को आयोजित आजादी की अमृत गाथा के सढ़सठवें वेबिनार में सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित किया जाएगा। राम जानकी संस्थान,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि वेबिनार में बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षिका श्रीमती कामिनी कुमुद अपने व्यवसायी पति श्री कुमार राजन और अपनी माताजी श्रीमती भानुमति दास की इच्छानुसार अपने पिताजी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में महात्मा गांधी के नाम आरजेएस...