Posts

Showing posts with the label #हिन्दीपत्रकारितादिवस

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नजफगढ़ में आयोजित हुई पत्रकार-नागरिक वार्ता.नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ और समाचार निर्देश के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 266ए संस्करण आयोजित -पत्रकारों व प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित. #rjspbh

Image
 हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नजफगढ़ में आयोजित हुई पत्रकार-नागरिक वार्ता. नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ और समाचार निर्देश के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 266ए संस्करण आयोजित -पत्रकारों व प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित. #rjspbh नई दिल्ली- 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस 2024 के अवसर पर नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ और समाचार निर्देश के सहयोग से राम-जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) ने नजफगढ़, नई दिल्ली में पत्रकार-नागरिक वार्ता का सफल आयोजन किया गया। इसमें आए गणमान्य स्थानीय नागरिकों ने अपने विभिन्न मुद्दों की चर्चा सीधे मीडियाकर्मियों से की। बहुत सारी समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पत्रकारिता पर ध्यान खींचा गया। तथ्य और सत्य आधारित जनसरोकार की पत्रकारिता पर विचार विमर्श हुआ।  इसमें प्रधान स्व० रघुनाथ सिंह यादव के सकारात्मक कार्यों को याद किया गया। ये आरजेएस पीबीएच के श्रृंखलाबद्ध “अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय  के 226ए कार्यक्रम“ और आगामी प्रकाशित होने वाले ग्रंथ 03 के मद्देनजर आयोजित किया गया। कानपुर निवासी पं.जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता जाकर ...