बिहार आर्ट थियेटर का 62 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव दिनांक - 25.06.2022 से 27.06.2022 तक कालिदास रंगालय , पटना ( बिहार ) में मनाया गया।#rjspositivemedia

बिहार आर्ट थियेटर का 62 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव दिनांक - 25.06.2022 से 27.06.2022 तक कालिदास रंगालय , पटना ( बिहार ) में मनाया गया। (Ramesh Singh) #rjspositivemedia https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0W6GTRd2vM5YMjFQSnrxb1rYrfgLBzFLYbFPLPHHpVUkcMebQpQWeSxrNhkEnk3Tsl&id=100004169045409&sfnsn=wiwspwa दिनांक - 25.06.2022 ( शनिवार ) को बिहार आर्ट थियेटर की प्रस्तुति हृषिकेश सुलभ द्वारा लिखित हिन्दी नाटक - " धरती आबा " का सफल मंचन से शुरू हुया। जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी & रंगनिर्देशक - सुमन कुमार ने किया। नाटक - " धरती आबा " विरसा मुंडा को झारखण्ड में भगवान की उपाधि देकर भगवान की तरह वहाँ के लोग पूजते हैं। विरसा मुंडा के जीवन पर आधारित इस नाटक में सभी कलाकारों ने उम्मदा अभिनय कर विरसा मुंडा की कहानी को रंगमंच पर स्थापित कर सफलता का झंडा गाड़ने में यह नाटक पूरी तरह से सफल रहा है। कालिदास रंगालय के प्रेक्षा गृह में बहुत अर्से बाद दर्शकों की भीड़ देखी गई। प्रेक्षा गृह दर्शकों की भीड़ से...