दिल्ली पुस्तक मेला 07 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है.। थीम: 'भारतीय पुस्तकों का वैश्विक प्रभाव'।स्टेशनरी मेला, ऑफिस ऑटोमेशन और कॉर्पोरेट गिफ्ट मेलाअतिरिक्त आकर्षण सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश.. #rjspositivemedia
दिल्ली पुस्तक मेला 07 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है थीम: ' भारतीय पुस्तकों का वैश्विक प्रभाव ' । स्टेशनरी मेला , ऑफिस ऑटोमेशन और कॉर्पोरेट गिफ्ट मेला अतिरिक्त आकर्षण सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश नई दिल्ली। ( आरजेएस पीबीएच पाॅजिटिव मीडिया) प्रकाशन उद्योग के साथ-साथ पुस्तक प्रेमियों के लिए सबसे लोकप्रिय आयोजनों में से एक , दिल्ली पुस्तक मेले का 28वां संस्करण ( 07-11 अगस्त, 2024 ), इण्डिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है , जो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक उद्यम है और जिसे हॉल नं. 12ए और 12, भारत मंडपम में भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें , स्टेशनरी मेला , ऑफिस ऑटोमेशन और कॉर्पोरेट गिफ्ट मेला अतिरिक्त आकर्षणों में से एक हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील दृष्टिकोण से प्रेरित इस कार्यक्रम का देश के समग्र सशक्तिकरण हेतु भारत के साक्षरता कार्यक्रम को गति देने में अत्यधिक महत्व है। सार्थक रूप से भारतीय प्रकाशन उद्योग की आकांक्षाओं को पूर्ण ...