Posts

Showing posts with the label #un

आरजेएस पीबीएच वेबिनार में दीदेवार जी ने कहा एक का अनुभव दूसरों के लिए ज्ञान है,दूर रहें लेकिन दूरी ना रखें.विश्व मानव एकजुटता दिवस व विवाह जयंती पर काकोरी के शहीदों और भक्ति कवि नरसी मेहता को आरजेएशिएन्स ने दी श्रद्धांजलि.

Image
आरजेएस पीबीएच वेबिनार में दीदेवार जी ने कहा एक का अनुभव दूसरों के लिए ज्ञान है,दूर रहें लेकिन दूरी ना रखें. विश्व मानव एकजुटता दिवस व विवाह जयंती पर काकोरी के शहीदों और भक्ति कवि नरसी मेहता को आरजेएशिएन्स ने दी श्रद्धांजलि. नई दिल्ली।आज 17 दिसंबर 2023 को आरजेएस पीबीएच द्वारा परिवार का के महत्व को लेकर वेबीनार का आयोजन किया गया ।विश्व मानव एकजुटता दिवस पर काकोरी के शहीदों और भक्ति कवि नरसी मेहता को आरजेएशिएन्स ने श्रद्धांजलि दी . राष्ट्र प्रथम, भारत एक परिवार ,विश्व एक घर की भावना के तहत वेबीनार के सह आयोजक और मुख्य वक्ता दीदेवार जीवन ज्योति के संस्थापक सुरजीत सिंह दीदेवार जी रहे । उन्होंने बताया कि परिवार प्रकृति द्वारा परिवार , स्वभाव द्वारा परिवार और मानव संगठन द्वारा परिवार बनते हैं । आज एकल परिवार बन रहे हैं जिसमें माता पिता और एक या दो बच्चे होते हैं । उनको ताऊ चाचा बुआ मौसी के संबंधों का ज्ञान नहीं होता है । हमें उन्हे समाज के अन्य रिश्तों का ज्ञान कराना पड़ता है । हमारे घर बहु आती है अपने संस्कार लाती है हमें परिवार में सामंजस्य बैठाना पड़ता है । जहाँ सामंजस्य नहीं ह...