*अशोक पुरी,पटना बिहार निवासी स्व०श्री राम-लक्ष्मण सिंह जी की स्मृति में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान है घोषित।*जन्मदिन-19अगस्त,पुण्यतिथि- 19जुलाई🙏 टीम आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳🙏 #rjspositivemedia

*अशोक पुरी,पटना बिहार निवासी स्व०श्री राम-लक्ष्मण सिंह जी की स्मृति में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान है घोषित।* जन्मदिन-19अगस्त,पुण्यतिथि- 19जुलाई 🙏 टीम आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳🙏 मूल निवासी बक्सर , बिहार के पूर्व DIG का 19जुलाई 2020 को अशोक पुरी,पटना आवास पर निधन- बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से सम्मानित और आजादी से पहले जन्मे से.नि. पुलिस उपमहानिरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह का निधन. दिवंगत रामलक्ष्मण सिंह को बाहुबली शहाबुद्दीन को सरेंडर कराने , सिवान नरसंहार रोकने, डाकू मोहन सिंह को गिरफ्तार करने और चतरा में पहला लोकसभा व विधानसभा चुनाव सफल कराने का श्रेय हासिल है पटना। *"कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोए,* *ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए"* यह शाश्वत सत्य है कि जीवन में कुछ ऐसा करके जाएं, कि जब हम ना रहें, तो दुनिया याद करे। ऐसी ही एक शख्सियत थे बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक (DIG)राम लक्ष्मण सिंह । 1977 बैच के पुलिस ऑफिसर और 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर, जिन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता से 1978 स...