Posts

Showing posts with the label #youtube

Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा . पढ़कर आप दुम उठेंगे,#rjspositivemedia

Image
Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा  ================================= अब लोग जितनी देर इंटरनेट चलाते हैं, उसमें एक लंबा वक्त यू-ट्यूब पर बिताते हैं. दरअसल, यू-ट्यूब पर हर वर्ग, हर उम्र के लोगों के लिए कंटेंट उपलब्ध है, जिसमें मनोरंजन से लेकर ज्ञान, टिप्स, ट्रिक्स के कई वीडियो हैं. लोग अपने खाली समय में यू-ट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं. वीडियो के व्यूज से कमाई होने की वजह से अब यू-ट्यूब पर काफी कंटेंट भी उपलब्ध हो रहा है. लेकिन, कई यू-ट्यूब के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे… आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो का अनुभव और भी अच्छा हो सकता है. दरअसल, जब भी आप यू-ट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपने स्क्रीन पर नीचे देखा होगा कि एक लाइक, डिसलाइक, शेयर और सेव के ऑप्शन के पास तीन डॉट देखे होंगे. आपने कभी इस बटन का इस्तेमाल किया है? आपने शायद ही इसका इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे आपका काम आसान भी हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि इसका किस तरह से इस्तेमाल कि...