पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिक्किम का लेपचा समुदाय---- वीरेंद्र परमार

सिक्किम का लेपचा समुदाय- आलेख वीरेंद्र परमार RJS POSITIVE MEDIA REPORT लेपचा सिक्किम का एक महत्वपूर्ण समुदाय है I सिक्किम के अतिरिक्त त्रिपुरा में भी कुछ लेपचा परिवार रहते हैं I सिक्किम में इन्हें ‘रोंगपा’ कहा जाता है I लेपचा लोगों को हिमालय की कठिन तराई में जीवन निर्वाह करने का कौशल ज्ञात है I उनकी मातृभूमि को ‘मएल लाएंग’ के नाम से जानते हैं जिसका अर्थ वास्तव में भगवान का आशीर्वाद है। ऐसा माना जाता है कि 'लेपचा' नेपाली शब्द 'लेपचे' से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ "उलटा बोलनेवाला" है। पहले यह अपमानबोधक उपनाम था, लेकिन अब इसे नकारात्मक नहीं माना जाता है। लेपचा की उत्पत्ति के संबंध में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है । कुछ लोगों का मानना है कि वे म्यांमार, तिब्बत या मंगोलिया में उत्पन्न हुए हैं, लेकिन लेपचा लोग दृढ़ता से मानते हैं कि वे इस क्षेत्र के मूल निवासी हैं। वे तिब्बती- बर्मी भाषा परिवार की भाषा बोलते हैं । इसके आधार पर कुछ नृविज्ञानी मानते हैं कि वे तिब्बत, जापान या पूर्वी मंगोलिया से आए हैं । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सि...